सुपौल। लोकसभा चुनाव के तहत 07 मई को मतदान होगा। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियां की जा रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। इसी दौरान भारत-नेपाल सीमावर्ती बॉर्डर इलाके में बनाए गए चेक पोस्ट का सोमवार की शाम ऑब्जर्वर जे एलाचेनझीन ने निरीक्षण किया। साथ ही बॉर्डर इलाके की जानकारी भी ली। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के अलावे वीरपुर व भीमनगर थाना के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।
इंडो-नेपाल बॉर्डर के क्षेत्र में बनाये गये चेक पोस्ट का ऑब्जर्वर ने लिया जायजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं