सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली वार्ड नंबर 16 में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से चार परिवारों के चार आवासीय घर जल कर राख हो गया। अगलगी की सूचना पाते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी। जब तक अग्निशमन की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आग में महेंद्र मेहता, लक्ष्मण मेहता, रामजीवन मेहता व एक अन्य का घर जल कर राख हो गया। पीड़ितों ने बताया कि अचानक आग लगने से कुछ भी नहीं निकाला जा सका। सब कुछ जल कर राख हो गया। इस घटना में कुल चार परिवार के चार घर जले। आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है। जांच के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ मुहैया कराया जाएगा।
निर्मली : आग लगने से चार परिवारों के चार घर सहित हजारों की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं