सुपौल। एनएच 327 सड़क पर महीपट्टी मोड़ के समीप सोमवार की देर रात बारात से लौट रहे एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसा में वाहन में सवार एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि सोमवार की रात मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के झोहरी पंचायत के पिपराही गांव से बारात किशनपुर थाना क्षेत्र के कटहारा कदमपुरा आया हुआ था। बारात कटहारा कदमपुरा से वापस झोहरी पंचायत के पिपराही लौट रहा था। इसी दौरान महीपट्टी मोड़ के समीप वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। जिस कारण एनएच 327 ए सड़क से लगभग 30 फीट दूर गड्ढ़े में पलट गई। इसी घटना में पिपराही गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी बरेलाल ठाकुर की मौत घटना स्थल पर हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वाहन मालिक सह वाहन चालक गोविंद साह और आंशिक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोगों ने बताया कि इसके आलवे वाहन में सवार आधा दर्जन लोग खतरा से बाहर बताया जा रहा है। कहा कि पीछे से आ रहे दूसरे बारात के वाहनों से सभी घायलों को इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक को तीन संतान हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
किशनपुर : बारातियों से लदी कार पलटी, एक बराती की मौत, आधा दर्जन जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं