सुपौल। पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्थित दीना भद्री महाराज स्थान में तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाल...
सुपौल। पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्थित दीना भद्री महाराज स्थान में तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। यह कलश यात्रा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 महादलित बस्ती स्थित दीना भद्री महाराज स्थान से शुरू होकर परवाने नदी पहुंची। जहां कलश में जल भर कर पिपरा बाजार के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए बाबा बुलंदी स्थान की परिक्रमा करते हुए पुनः दीना भद्री महाराज स्थान पहुंची। जहां स्थान के परिसर में कलश रख कर पूजा अर्चना की गई। कलश यात्रा में शंकर सादा, दुखन सादा, पलधारी सादा, बेचन सादा, मुशहरू सादा, दीप नारायण सादा, गुलटेन सादा, मंगल सादा, मनोज सादा, विनोद सादा, नीरज सादा, बालेश्वर सादा, बौकू सादा सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग व महिलाएं शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं