सुपौल। पिपरा नगर पंचायत परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में मनायी गयी। इस अवसर पर बाबा स...
सुपौल। पिपरा नगर पंचायत परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में मनायी गयी। इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में उपस्थित जागेश्वर मेहरा ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। बावजूद उन्होंने जीवन पर्यन्त आम अवाम, दलित, पिछड़े, दबे कुचले समाज के हक की लड़ाई लड़ते रहे। संविधान सभा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संविधान की रचना में अहम योगदान निभाया। जिसमें सभी धर्मों व जाति की भागीदारी सुनिश्चित की गई। समारोह में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अरुण गुप्ता समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं