सुपौल। रामनवमी के अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 पंडित टोला दुर्गापुर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांग...
सुपौल। रामनवमी के अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 पंडित टोला दुर्गापुर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें बडी संख्या में पंचायत के राम भक्त शामिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय थी। शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से निकलकर प्रतापगंज बाजार के मुख्य सड़कों का भ्रमण किया। यात्रा में शामिल भक्त जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। शोभा यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। शोभा यात्रा में बीडीओ श्रीराम पासवान, दंडाधिकारी के रूप में बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, इंस्पेक्टर अनुप्रिया अपने सहयोगी पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी, पुअनि शर्मा पासवान, पुअनि अंजली कुमारी व सशत्रबल के साथ चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं