सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के चौथे दिन सोमवार को समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के कार्य...
सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के चौथे दिन सोमवार को समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के कार्यालय वेश्म में तीन अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में प्रोटिस्ट ब्लॉक इंडिया पार्टी के रमेश कुमार आनंद, जय हिंद पार्टी के उमेश प्रसाद साह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीतीश कुमार शामिल हैं। नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। जगह-जगह बैरेकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी। इधर तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल लोकसभा में 19 अप्रैल तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जायेगा। बताया गया कि अब तक कुल 13 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया है।
कोई टिप्पणी नहीं