सुपौल। रामनवमी और चैती नवरात्रा को लेकर कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की गई। ब...
सुपौल। रामनवमी और चैती नवरात्रा को लेकर कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अंचलाधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित सभी व्यक्तियों से शांति व सौहादपूर्ण वातावरण में रामनवमी और चैती दुर्गा मनाने की बात कही। कहा कि प्रतिमा विर्सजन को लेकर कुनौली व कमलपुर में तीन गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता भी लागू है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। थाना अध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है। डीजे बजाने वाले या किसी भी प्रकार के हुड़दंग बाजी करने व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कुनौली मुखिया दिलीप रजक, केदार शर्मा, पवन मंडल, शिवनारायण शर्मा, मो तोहिर, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं