सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना पुलिस ने 224 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि अनुमंडल प...
सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना पुलिस ने 224 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व एवं संध्या गश्ती के दौरान छापेमारी एवं जांच के क्रम में डगमारा थाना अंतर्गत राजपुर चेक पोस्ट के समीप 224 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि मामा श्री 138 बोतल और 86 कारनामा गोल्ड नेपाली शराब जब्त किया गया है। सभी जब्त शराब 300 एमएल का है।
कोई टिप्पणी नहीं