सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर कपड़े की तस्करी को नाकाम किया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 223 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। सउनि राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अन्य 04 कार्मिकों का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि कुछ व्यक्ति सिर पर बोरी में कुछ सामान लिए भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। नाका दल ने उन्हें रूकने को कहा तो वह हड़बड़ा गए एवं सामान इधर-उधर फेंक कर नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद नाका दल ने बोरियों में रखे सामान की विधि पूर्वक तलाशी ली। तलाशी के दौरान नाका दल को विभिन्न प्रकार के वस्त्र प्राप्त हुए। जिसे नाका दल द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त किये गये सामान को सीमा शुल्क विभाग कुनौली को सुपुर्द किया गया।
अवैध तरीके से कपड़े की तस्करी को एसएसबी जवानों ने किया नाकाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं