सुपौल। त्रिवेणीगंज-जदिया एनएच 327 ई सड़क पर नगर परिषद क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप सोमवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे राहगीरों एवं परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के तोनहा वार्ड नंबर 07 निवासी 40 वर्षीय विजय मेहता अपने घर से अपनी बहन के यहां संदेश लेकर पिपरा सोनवर्षा जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी मो बसीर की बाइक से टक्कर हो गई हो गई। इस घटना में दोनों बाइक चालक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि मो बसीर किसी काम से त्रिवेणीगंज बाजार से डपरखा कोसी कॉलोनी जा रहे थे।
त्रिवेणीगंज : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं