सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बरूआरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 सहित अन्य वार्डों आज भी नल-जल योजना की पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाता है। इस समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन समर्पित करते हुए कहा कि बरूआरी वार्ड नंबर 11 में दो-दो टंकी का निर्माण कराया गया है। लेकिन एक भी टंकी से पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है। बताया कि इन समस्या को लेकर पहले भी कई आवेदन दिया गया था। लेकिन अब तक समस्या दूर नहीं किया गया। योजना के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है।
पीएचईडी विभाग के कर्मियों की लापरवाही व मनमानी से कार्य में नहीं हो रहा सुधार
बताया कि पीएचईडी विभाग के कर्मियों की लापरवाही से ऐसा हो रहा है। कहा कि पीएचईडी विभाग में कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो 03 वर्ष से अधिक समय बाद भी एक ही जगह कार्य कर रहे हैं। जबकि इस तरह का कानून नहीं है। ऐसे अधिकारी व कर्मियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द इन कर्मियों का तबादला होना चाहिए। तब तक काम में सुधार हो पायेगा। कहा कि अगर उनकी मांगों पर जिला पदाधिकारी संज्ञान नहीं लेता है और गर्मी के इस मौसम में पानी का सप्लाई नहीं करता है तो आदर्श आचार संहिता समाप्ति के बाद आंदोल किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं