सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के आरएस ललित नारायण मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार की दोपहर 2:00 बजे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आदि नेता एनडीए के पक्ष में मतदान को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमे आसपास के कई कद्दावर नेता व एनडीए के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनसभा कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर तैयारी की जा रही है। पंडाल सहित हेलीपैड की बेरिकेडिंग आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। स्थानीय समाजसेवी सह भाजपा नेता रंजीत मिश्र, मुन्ना साह, प्रभात मिश्र, गौरी भगत, यमुनानंद मिश्र, रामजी मंडल, दीपक दत्ता आदि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम स्थल पर अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में जिले के पुलिस महकमा सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौजूद रहेंगे।
छातापुर : चुनावी सभा को आज संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित अन्य कई नेता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं