Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : फंदे से झूलता हुआ पाया गया युवक का शव, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा



सुपौल। पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में एक युवक के फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक युवक के पिता के आवेदन पर पिपरा थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी पवन कुमार झा का 20 वर्षीय पुत्र यश कौशिक उर्फ हर्ष कुमार झा नि‍त दिन की भांति शुक्रवार की रात्रि अपने कमरे में आकर सोया। शनिवार की सुबह जब पिता पवन कुमार झा हर्ष को उठाने उसके कमरे में गए तो बेटा हर्ष छप्पर के बांस से धोती के फंदे में झूलता पाया। वह शोर मचाते हुए बेटे हर्ष को फंदे से उतारने लगा। आसपास के लोग भी भाग कर आए। फंदे से उतारने के बाद हर्ष मृत पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटे गये। युवक द्वारा आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों के समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था। बताया गया क‍ि हर्ष इकलौता बेटा था। मां की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व भी हो चुकी थी। एक बहन पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है। घर में पिता और पुत्र ही रहते थे। इधर शव के पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को ही दाह संस्कार कर दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि परिजनों के बयान व आवेदन तथा घटना स्थल को देखने से प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का दिख रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं