सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम पूरक रेण्डेमाईजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो राशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सुधीर कुमार, अपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निशांत कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रथम पूरक रेंडेमाईजेशन के उपरांत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के 43-सुपौल क्षेत्र के लिए बीयु की संख्या-31, सीयु की संख्या 31, वीवीपैट की संख्या 17, 41-निर्मली क्षेत्र के लिए बीयु की संख्या 32, सीयु की संख्या 32, वीवीपैट की संख्या 17, 42-पिपरा क्षेत्र के लिए बीयु की संख्या 31, सीयु की संख्या 31, वीवीपैट की संख्या 16, 45-छातापुर क्षेत्र के लिए बीयू की संख्या 32, सीयु की संख्या 32, वीवीपैट की संख्या 16, 44-त्रिवेणीगंज क्षेत्र के लिए बीयु की संख्या 30, सीयु की संख्या 30, वीवीपैट की संख्या 15 आवंटित किया गया।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का किया गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं