सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की दोपहर अलाव की चिंगारी से लगी आग में चार घर सहित ...
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की दोपहर अलाव की चिंगारी से लगी आग में चार घर सहित 02 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिंदेश्वर यादव के घर में घूरा से आग लगने क लगने के कारण दो फूस व टीना की झोपड़ी और झोपड़ी में रखे हुए अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य कीमती सामग्री जल का राख हो गया। आगजनी की घटना की सूचना पर दो दमकल गाड़ी पहुंचा। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी बिंदेश्वर यादव भी झुलस गया। जिसका इलाज सीएचसी-भपटियाही में डॉ मोसीम रजा ने किया। घटना की सूचना पर सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं