Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भजन-कीर्तन व अष्टयाम का हुआ आयोजन, निकाली गयी कलश यात्रा



सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न बजरंगबली मंदिरों में भजन-कीर्तन, अष्टयाम, रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जबकि कई जगहों से कलश यात्रा निकाली गई। क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत स्थित महिचंदा बजरंगबली मंदिर में रामायण पाठ एवं सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया। वहीं निर्मली पंचायत के निर्मली चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, पथरा चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हटवारिया सीमा स्थित हरि चौक पर रामनवमी को लेकर समस्त ग्रामीणों की सहयोग से बजरंगबली मंदिर में भगवान राम सीता, महादेव, पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी। मंदिर की देखरेख कर रहे महत्मा रामचन्द्र दास ने बताया कि 24 घंटे अष्टयाम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां रामनवमी के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता था। जिसमें दूर-दूर से लोग मेला देखने आते थे और पूजा अर्चना के साथ मेले का भी लुत्फ उठाते थे। रामनवमी के इस अवसर पर बाबा बजरंगवली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थुमहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 में रघुनंदन राम के आवासीय परिसर में नव निर्मित मंदिर से 251 कुंवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा कलश निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। पीले परिधानों में सजी संवरी श्रद्धालुओं के माथे पर जल भरा हुआ कलश वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एनएच 327 ई के रास्ते थुमहा बाजर स्थित शिव मंदिर पहुंची। फिर उसके बाद तिलावे नदी जाकर पंडित बच्चेलाल दास के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने में समाजसेवी रवीन्द्र राम, सत्य नारायण राम, लखन राम, हरेराम राम, देवेन्द्र राम, बद्री राम, राजेंद्र राम, सुगदेव राम, जय प्रकाश राम, गुलशन राम, लालो राम, अशोक शर्मा, शंकर राम, रमन कुमार, विजय शर्मा सहित दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं