सुपौल। जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 02 विद्यापुरी स्थित एक छात्रावास में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से छात्रावास का 05 कमरा पूरी तरह जल कर राख हो गया। जबकि चार कमरा आंशिक रूप से जली है। छात्रावास में रह रहे छात्र सुबोध कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में 03 लैपटॉप, 05 मोबाइल, 50 हजार रूपये से अधिक नगद, कई छात्रों के सभी ओरिजनल मूल प्रमाण पत्र सहित कमरे में रखे किताब, कपड़ा, आनज आदि पूरी तरह जल गया। बताया कि छात्रावास में विभिन्न जगह के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र रहते हैं। पीड़ित छात्रों ने बताया कि छात्रावास में रह रहे एक छात्र अपने कमरे में खाना बना रहा था। तभी अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण घर में अचानक आग लग गया। वहीं आसपास रह रहे छात्रों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक कमरों में आग लग गया। वहीं आग की तेज लपटें को देख कर स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। बताया कि आग की लपेटे इतनी भयावह थी कि कमरे में रखे सभी ऑरिजनल मूल प्रमाण पत्र, मोबाइल, लैपटॉप भी नहीं निकल सके। सभी समान घर में ही जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के कुछ ही देर बाद इसकी सूचना अग्निशन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची 02 छोटी एवं 02 बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की घटना में छात्र सोनू कुमार, सुबोध कुमार, राजीव कुमार, रौशन कुमार, अभिमन्यु कुमार, नंदन कुमार, रूपेश कुमार, सत्यम कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार का सभी सामान जल गया।
विद्यापुर मुहल्ला में एक छात्रावास में लगी आग, पांच कमरा जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं