Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : रामनवमी के अवसर पर डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध



सुपौल। रामनवमी को लेकर रविवार को छातापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में रामनवमी पूजा को सामाजिक सौहार्द और शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने रामनवमी पूजा व जुलूस को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से मिले दिशा-निर्देश से अवगत कराया। साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की। कहा कि रामनवमी के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ रितेश कुमार सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू रहने के कारण इसके अनुपालन के लिए प्रशासन व पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ गयी है। इसलिए सभी लोग इसमें सहयोग करें। अंचलाधिकारी कुमार राकेश ने कहा कि ईद की तरह ही रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं