सुपौल। वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा में वीरपुर नगर पंचायत सहित बसन्तपुर प...
सुपौल। वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा में वीरपुर नगर पंचायत सहित बसन्तपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के रामभक्त व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा हटिया चौक, सुभाष चौक, कारगिल चौक, बर्मा सेल के रास्ते गोल चौक पहुंची। जहां काफ़ी संख्या में बसन्तपुर और फतेहपुर के राम भक्त यात्रा में शामिल हुए। मंदिर परिसर में राम भक्तों ने जय श्री राम का उदघोष किया। शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ पदाधिकारी शामिल थे। इस मौके पर अधिकारी भी साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा में रथ पर सीता-राम, लक्ष्मण, हनुमान, भगवान शंकर आदि झांकी प्रस्तुत किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं