Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बहाल रखने का दिया निर्देश

सुपौल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व रामनवमी को लेकर निर्मली अनुमंडल व पुलिस प्रशासन ने नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। इसका नेतृत्व एसडीएम संजय कुमार सिंह व डीएसपी राजू रंजन कुमार ने किया। फ्लैग मार्च में काफी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च निर्मली थाना से निकलकर दस लाख चौक स्थित चैती दुर्गा स्थान व शहर के मुख्य मार्ग होते ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचा। प्रशासन ने लोगों से रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। कहा कि रामजन्मोत्सव को भक्तिमय व आध्यात्मिक माहौल में मनाये। इधर चुनावों के कारण लगे आचार संहिता को लेकर जिला पदाधिकारी के प्रतिबंध के कारण रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकल सका। जिसके कारण राम भक्तों को काफी मायूसी रहा। फ्लैग मार्च में सर्किल इस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, सीओ विजय सिंह प्रताभ, थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे। 



कोई टिप्पणी नहीं