सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर पूर्वी टोला वार्ड नंबर 07 में बुधवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग में प्रदीप मंडल का एक आवसीय घर सहित एक गोहाल और जलावन घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की घटना की सूचना पर मिलते ही दमकल की टीम जब तक घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पीड़ित प्रदीप मंडल ने बताया कि अगलगी की घटना में घर सहित उसमें रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, गोदरेज, बर्तन, बक्शा आदि समान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में उनका दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया कि घटना की जानकारी राजस्व अंचलाधिकारी को दी जा रही है।
त्रिवेणीगंज : आग लगने से दो लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं