सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में चैती दुर्गा पूजा संपन्न हुआ। शहर के दसलाख ...
सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में चैती दुर्गा पूजा संपन्न हुआ। शहर के दसलाख चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में शाम के 5 बजे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद बांस और चचरी से बने चाल पर मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा को कंधे के सहारे उठाया और लगभग एक किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर पूर्वी रिंग बांध किनारे रेलवे स्टेशन से पूरब रेल पुल के पास तिलयुगा नदी किनारे पहुंचे। जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने मां भगवती सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा को विसर्जित किया। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी व पूजा समिति चौकस दिखें।
कोई टिप्पणी नहीं