सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को एक करीब आठ वर्षीय छात्र की मौत ट्रैक्टर ...
सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को एक करीब आठ वर्षीय छात्र की मौत ट्रैक्टर पर चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरने से हो गई। मृतक छात्र की पहचान पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनियां निवासी मो मुस्तकीम के 8 वर्षीय पुत्र मो सोनू के रूप में की गई है। हालांकि गंभीर रूप से जख्मी छात्र को परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक छात्र अन्य बच्चों के साथ गांव के ही ट्रैक्टर पर सवार खेत-खलिहान की ओर जा रहे थे। जैसे ही थोड़ी दूर गया तो ट्रेक्टर से उतरने लगा। जिससे फिसलकर ट्रैक्टर की नीचे दब गया। साथ ही इस घटना में उसकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं