Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : रामनवमी पर्व के दौरान धार्मिक और आध्यात्मिक आधार पर दिया जायेगा जुलूस निकालने का आदेश



सुपौल। 17 अप्रैल को मनाये जाने वाले रामनवमी को शांति, सद‍्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को प्रतापगंज थाना परिसर में शांति समिति बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ श्रीराम पासवान और सीओ आशु रंजन ने संयुक्त रूप से की। लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण बीडीओ ने रामनवमी पर्व को शांति, सद‍्भाव और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिये रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में आचार संहिता का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने का आदेश शुद्ध रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक आधार पर दिया जायेगा। जुलूस में किसी भी प्रकार का राजनैतिक समावेश नहीं होगा। इसके लिए 25 से 30 कार्यकर्ताओं की सूची देने के साथ जुलूस में चलने वाले वाहन सहित रूट की भी जानकारी देना अनिवार्य होगा। सीओ आशु रंजन ने कहा कि पर्व के दौरान धार्मिक उन्माद से बचना है। साथ हीं ऐसे अवसर पर सोशल मीडिया की खबरों पर ध्यान रखाना है। मौके पर मौजूद एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि बैठक रामनवमी, चैती दुर्गा और चैती छठ को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव के मद्देनज़र लागू आचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले झंडा जुलूस में कम से कम लोगों की भागीदारी होनी चाहिये। जुलूस में किसी भी तरह के जानवर यथा घोड़ा-हाथी आदि के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ हीं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में हथियार आदि का प्रदर्शन नहीं करना है। आस्था के प्रतीक नववर्ष पर्व रामनवमी को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सबों का नैतिक दायित्व है। बैठक में थानाध्यक्ष प्रमोद झा, अनि अंजली कुमारी, दिलीप कुमार चौघरी, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद मंडल, मनोज मरीक, प्रताप विराजी, महानंद पासवान, पंसस सफीउल्लाह अंसारी, जफरूल हसन, ब्रह्मदेव पासवान, गोपाल मंडल, बौआ नांग, संतोष भिंडवार, राजकुमार गोईत, हरिनंदन रजक, उमेश गांधी, बासुदेव पासवान, विजय विराजी, राजेन्द्र यादव आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं