सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रविवार को भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी। समारोह में निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार, छात्रावास अधीक्षक राजीव कुमार व अन्य के द्वारा डॉ बीआर आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री सिंह ने उपस्थित छात्रों को बाबा साहेब की कई प्रेरणा स्रोत बातें बतायी। छात्रों को सफल छात्र बनने के लिए प्रेरित किया। छात्रावास अधीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान भारतीय नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित करता है। बाबा साहेब के विचारों से ही समरस समाज का निर्माण संभव हुआ है। बाबा साहब ने ही संगठित होने, शिक्षित बनने एवं संघर्ष करने का मूल मंत्र लोगों को दिया है। इसी को अपनाकर आज हम भारतीय बड़े से बड़े कामयाबी हासिल कर रहे हैं। मौके पर नरेंद्र पासवान, जीवछ कुमार, सुशील कुमार, कमलेश कुमार, राहुल सहित सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
निर्मली : बाबा साहेब के विचारों से ही समरस समाज का निर्माण हुआ है संभव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं