सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में समाजसेवी भागवत मेहता के घर के समीप मंगलवार को विभिन्न प्रक...

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में समाजसेवी भागवत मेहता के घर के समीप मंगलवार को विभिन्न प्रकार की देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में करीब 108 कन्याओं द्वारा पीले वस्त्र धारण कर एनएच 57 के रास्ते तिलावे नदी में जल भरा तथा मूर्ति स्थापित स्थल पर रखकर हवन सामग्री में भाग लिए। जिस कारण यज्ञ स्थल पर चहुंओर वातावरण भक्तिमय माहौल बना रहा। स्थानीय आयोजक भागवत मेहता, सिद्धार्थ उर्फ सुरेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि यज्ञ स्थल पर बाबा बजरंगबली, राम, लक्ष्मण, सीता आदि की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उसके बाद 24 घंटे रामायण पाठ तथा सत्संग प्रवचन व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंडित मालिक झा, आशुतोष झा उर्फ बमबम, रोशन झा उर्फ छोटू, योगेंद्र दास, मुकेश कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण शिवशंकर कुमार, पवन कुमार, उमेश कुमार एवं अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं