- मतदान प्रतिशत
बढाने को लेकर स्वीप कोषांग कर्मियों की हुई बैठक
सुपौल। प्रखंड स्तरीय स्वीप कोषांग की बैठक मंगलवार को प्रतापगंज टीसीपी भवन में बीडीओ श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ श्री पासवान ने स्वीप कोषांग कर्मियों से कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संसदीय चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। आरओ सह डीएम के आदेशानुसार चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने विभिन्न विभाग से चयनित स्वीप कर्मियों से कहा कि आप सभी एकजुट होकर जागरूकता अभियान में जुट जायें। डीएम दौरे के क्रम कुछ मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर मतदाताओं की कुल संख्या सहित बाहर रहने वाले मतदाताओं की भी जानकारी लेंगे। बीडीओ श्री पासवान ने स्वीप कर्मियों से कहा कि जागरूकता के दौरान खासकर खेतीहर मतदाताओं को जागरूक कर बताना है कि आप खेत जाने के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में भयमुक्त मतदान करने का भरोसा पैदा करें। कर्मियों से कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी की आशंका होती है तो अविलंब वरीय सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें। ताकि समय रहते आवश्यक कारवाई की जा सके। जहां भी एक्टीविटी करने जाते हैं तो सबसे आगे बैनर पोस्टर रखना है। ताकि लोगों को लगे कि मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है। हर पंचायत में दो एक्टीविटी करनी है। उन्होंने बताया कि जिस बूथ पर सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहेगा, वहां के स्वीप कर्मी को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं