Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : चुनाव संबंधी कार्य के लिये अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय



  • मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर स्वीप कोषांग कर्मियों की हुई बैठक

सुपौल। प्रखंड स्तरीय स्वीप कोषांग की बैठक मंगलवार को प्रतापगंज टीसीपी भवन में बीडीओ श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ श्री पासवान ने स्वीप कोषांग कर्मियों से कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संसदीय चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। आरओ सह डीएम के आदेशानुसार चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने विभिन्न विभाग से चयनित स्वीप कर्मियों से कहा कि आप सभी एकजुट होकर जागरूकता अभियान में जुट जायें। डीएम दौरे के क्रम कुछ मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर मतदाताओं की कुल संख्या सहित बाहर रहने वाले मतदाताओं की भी जानकारी लेंगे। बीडीओ श्री पासवान ने स्वीप कर्मियों से कहा कि जागरूकता के दौरान खासकर खेतीहर मतदाताओं को जागरूक कर बताना है कि आप खेत जाने के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में भयमुक्त मतदान करने का भरोसा पैदा करें। कर्मियों से कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी की आशंका होती है तो अविलंब वरीय सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें। ताकि समय रहते आवश्यक कारवाई की जा सके। जहां भी एक्टीविटी करने जाते हैं तो सबसे आगे बैनर पोस्टर रखना है। ताकि लोगों को लगे कि मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है। हर पंचायत में दो एक्टीविटी करनी है। उन्होंने बताया कि जिस बूथ पर सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहेगा, वहां के स्वीप कर्मी को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने भी स्वीप कर्मियों को आवश्यक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने अपने बूथ क्षेत्र में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। जागरूकता अभियान के दौरान विडियोग्राफी सहित फोटोग्राफी भी करना है। जिससे पता चले कि मतदाता जागरूकता अभियान का कार्य किया जा रहा है। बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए समयबद्ध तरीके से रैली, संध्या चौपाल, मतदाता के साथ बैठक कर उन्हें अपने मताधिकार का महत्व बताना है। आपके साथ पदाधिकारी भी रहेंगे। तीसरे चरण में 07 मई को सुपौल संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है।
बीपीएम ने जानकारी दिया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 74 बूथ है। जिसमें 22 बूथ ऐसे हैं, जहां पिछले रिकॉर्ड के अनुसार मतदान का प्रतिशत कम देखा गया। वैसे मतदान केंद्रों पर सामूहिक रूप से जागरूकता अभियान कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पिछले रिकॉर्ड के अनुसार महिलाओं का मतदान का प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा अधिक रहा है। जागरूकता अभियान कर पुरुषों के मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है।

कोई टिप्पणी नहीं