Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नकाबपोश अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी पर चलाई गोली, 09 लाख 95 हजार की लूट



  • जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ढाला के समीप की घटना

सुपौल। जिले के भीमपुर थाना क्षेत्राधीन रानीपट्टी नहर के रेलवे ढाला पर दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी की गाड़ी पर फायरिंग कर तकरीबन 9 लाख 95 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी लूटपाट के बाद रानीपट्टी नहर मार्ग से रेलवे ढाला होते हुए उत्तर दिशा की ओर भागे। घटना सोमवार की संध्या साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है। हालांकि गोलीबारी के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


 घटना की सूचना पर पहुंची भीमपुर, ललितग्राम और बलुआ पुलिस अपराधियों का पीछा करने में जुट गई। बताया जा रहा है कि चालक बंधन बैंक के कर्मी सुमित कुमार एक अन्य कर्मी जो सुमित नाम के ही बताए जाते हैं के साथ संदीप कुमार व सिंटू कुमार वीरपुर मेन ब्रांच से 9 लाख 95 हजार रुपए लेकर प्रतापगंज शाखा की ओर जा रहे थे। कर्मियों के मुताबिक वे सभी लोग वीरपुर ब्रांच से पैसा लेकर भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर होकर प्रतापगंज ब्रांच जा रहे थे कि रेलवे ढाला पर ब्रेकर पार करने के दौरान गाड़ी की रफ्तार धीमी होते ही ढाला पर मौजूद पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने दो गोलियां दाग दीं। एक गोली गाड़ी की बाईं हेडलाइट पर लगी व दूसरी चालक साइड पर लगी है। फायरिंग के बाद चालक और कर्मी गाड़ी के अंदर छिप गए। इसके बाद अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के उपरांत कर्मियों ने 09 लाख 95 हजार रुपए अपराधियों के हवाले कर दी। जिसे लेकर सभी उत्तर दिशा की ओर फरार हो गए। संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बंधन बैंक कर्मियों से जानकारी ली जा रही है। घटना का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं