सुपौल। राघोपुर पुलिस ने शनिवार की रात्रि एक लॉटरी कारोबारी को 730 पीस लॉटरी टिकट तथा 3100 रुपये नकद रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिमराही बाजार के पिपराही रोड स्थित एक चाय दुकान के सामने एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल लगाकर नकली लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की तो एक व्यक्ति पुलिस को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस को नागालैंड स्टेट के विभिन्न सीरीज का 05 रुपये वाला कुल 730 पीस लॉटरी बरामद हुआ। साथ ही 3100 रुपये नगद एवं यामहा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिमराही वार्ड नम्बर 6 निवासी अंकित कुमार के रूप में किया गया। जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
राघोपुर : 730 पीस लॉटरी व 3100 रुपये नगद के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं