सुपौल। किशनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ उदय प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में ससमय दवा का मांग, दवा खपत एवं मासिक रिपोर्ट पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड को एनीमिया मुक्त बनाने को लेकर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय के सभी बच्चों को आईएफए की टैबलेट खिलाने की जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा, बीपीआरओ रुकैया, बीसीएम हरिवंश कुमार सिंह, बीएमएनई चंदन कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, हिमांशु कुमार झा, सनोज कुमार, कुलदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, शिक्षा विभाग से बीआरपी आदि मौजूद थे।
किशनपुर : एनीमिया मुक्त भारत बनाने को लेकर सभी बच्चों को खिलायी जायेगी आईएफए की टेबलेट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं