Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों के संदर्भ में बच्चों से की पूछताछ



सुपौल। पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह किशनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो महताब रहमानी ने किशनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजपुर, मध्य विद्यालय नेमनमा बेला टेढ़ा, प्राव‍ि मुसहरी टोला मधुरा, मध्य विद्यालय रतनपुरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय अभुआर एवं आदर्श मध्य विद्यालय अभुआर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किताब, बैग, एफएलएन कि‍ट की उपलब्धता के संदर्भ में बच्चों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा विद्यालय में कक्षाएं भी ली गई तथा शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा चुके विषयों के संदर्भ में बच्चों से पूछताछ भी की गयी। बच्चों को कहा कि अगर उनके समझ में पढ़ाए गये तथ्य नहीं आते हैं तो बिना किसी हिचकीचाहट के शिक्षकों से पुनः बताने का आग्रह करें तथा वे विद्यालय परिधान में नियमित रूप से विद्यालय आएं। कहा कि सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे क‍ि भोजना अवकाश के दौरान कोई भी बच्चे विद्यालय से घर नहीं जाएं तथा भोजना अवकाश के बाद भी बच्चे विद्यालय में उपस्थित रहें। विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसे सुनिश्चित करने हेतु सभी को आवश्यक प्रयास करने का निर्देश दिया। साथ ही आवश्यकता अनुसार वर्ग कक्ष में पंखा लगाने, श्यामपट्ट का कालीकरण करने तथा अतिरिक्त वर्ग कक्ष की मांग करने का निर्देश विद्यालय प्रधानाध्यापक को डीपीओ के द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं