सुपौल। प्रतापगंज से सुखानगर जाने वाली सड़क पर गुरुवार की शाम कब्रगाह के समीप बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। जिसे इलाज के लिये प्रतापगंज पीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। जख्मी युवक की पहचान छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 निवासी 18 वर्षीय नीतीश कुमार मंडल तथा 20 वर्षीय अजय कुमार मंडल के रुप में की गई। जानकारी अनुसार राहगीरों ने देखा कि प्रतापगंज-सुखानगर सड़क मार्ग पर कब्रगाह के समीप सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ दो युवक गिरा हुआ है, जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना 112 तथा पीएचसी स्थित एम्बुलेंस कर्मी को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और 112 की गाड़ी घटना स्थल पहुंचकर दोनों घायल को पीएचसी पहुंचाया। घायल बाइक चालक नीतीश ने बताया कि अपने रिश्तेदार अजय कुमार के साथ उधमपुर से सुखानगर स्थित जीजा देवराम मंडल के घर मिलने जा रहे थे। रास्ते में कब्रगाह के समीप अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर के टेलर में टक्कर लगी और वे लोग गिर गये और घायल हो गये। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक टक्कर मार कर भागने में सफल रहा। कुछ देर बाद किसी व्यक्ति के द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर पीएचसी पहुंचाया। उपस्थित डॉ मो अहमदुल्ला ने बताया कि अजय को सिर और पैर में काफी चोट है तथा नीतीश का भी पैर फ्रेक्चर हो चुका है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल नीतीश ने बताया कि हेलमेट पहने रहने के कारण हमारी सिर में चोटे नहीं आई। लेकिन पैर का हड्डी फ्रेक्चर हो चुका है। जबकि अजय पीछे बैठा हुआ था, उसके सिर में बहुत चोट लगी है, साथ ही पैर भी फ्रेक्चर हो गया।
प्रतापगंज : सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं