मृतक के परिजन को दिया हर संभव मदद का भरोसा
सुपौल। गत दिनों राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर श्रीपुर निवासी मोबाइल दुकानदार मिथिलेश चौधरी का संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद शुक्रवार को ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। शिष्टमंडल में ऐमरा के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मो दिलशाद, जिलाध्यक्ष राजू कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष मो आफताब, जिला महासचिव गोपाल कुमार सहित अन्य शामिल थे। वहीं सर्वप्रथम मृतक के आत्मा की शांति हेतु सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। जिसके बाद पीड़ित परिवार से मिलकर सभी ने सांत्वना दिया और आगे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद शिष्टमंडल के सदस्यों ने थानाध्यक्ष राघोपुर से भी मुलाकात किया और अनुसंधान में गति लाने तथा जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री केडिया ने कहा कि राज्य के कई जगहों पर अब मोबाइल दुकानदार को अपराधियों द्वारा टारगेट बनाया जाने लगा है। कहा कि मोबाइल दुकानदार कई तरीके से शिकार बन रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस दिशा में सख्ती नहीं बरत रही है। कहा कि मोबाईल दुकानदार मिथिलेश चौधरी की हत्या को कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो ऐमरा की ओर से सभी मोबाईल दुकान बंद कर सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। इसके अलावा वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क कर अनुसंधान में गति लाने का आग्रह किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं