सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पंचायत स्थित केवला वार्ड नंबर 02 में गुरुवार को ग्रामीणों ने नल की जल का हो रहे दुरुपयोग को लेकर विभाग के प्रति आक्रोश जताया। स्थानीय ग्रामीण रंजीत यादव, दिनेश यादव, गजानंद यादव, ललन यादव, अशोक यादव, देव नारायण यादव, संजय यादव, शम्भू यादव, जयकिशोर यादव, भूपेंद्र यादव, संदीप कुमार यादव, प्रदीप यादव, शीतल यादव, रामबिलास यादव, दीनानाथ यादव, रामप्रीत यादव, रामचंद्र यादव आदि ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व नल जल का पानी टंकी लगाया गया था। धीरे धीरे कार्य को संवेदक ने पूरा किया। पूर्व में संवेदक के द्वारा नल जल में घोर अनियमितता बरती गई है। जगह जगह नल जल का कनेक्शन अधूरा है। आधा अधूरा कर के नल जल चालू तो हो गया है। लेकिन हमलोग को नल का जल नसीब नहीं हो पा रहा है। बताया कि पाइप लाइन का काम आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जहां पाइप का अंतिम छोर है वहां पर पानी निकलते रहता है। बताया कि सब पानी खेत और सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे सड़क कीचड़मय हो गया है। यह समस्या लगभग 04 माह से बना हुआ है। गुंजन देवी, किरण देवी, रेणु देवी, अमला देवी ने बताया कि आधार कार्ड लेकर गया है। लेकिन हमलोग के दरवाजे पर टोटी भी नहीं लगा है।
छातापुर : नल जल में योजना में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं