सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 06 के समीप वीरपुर-उदाकिशनगंज मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय बालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बालक थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत निवासी संतोष कुमार साह के 10 वर्षीय एकलौते पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी मुताबिक मृतक बालक अपने घर के समीप पास के एक दुकान में कुछ सामान लाने गया था। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से बसमतिया बिस्कुट लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक डबल्यू बी-03 डी 1531 के चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी छोड़कर भाग रहे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक चालक जुमई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के जमुआ मटिया निवासी धीरज कुमार यादव बताया जा रहा है। जो अपने ट्रक पर कलकत्ता से बिस्कुट लोड कर मुजफ्फरपर से बसमतिया जा रहा था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप एसएच 91 मुख्य मार्ग को बांस बल्ले से घेर कर सड़क जाम कर दिया।
बसंतपुर : दुकान से सामान खरीदने से जा रहे 10 वर्षीय बालक की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं