Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तीन दिवसीय शिविर में दिव्‍यांगजनों का बनाया जा रहा यूडीआईडी कार्ड, पहले दिन पहुंचे 25 दिव्‍यांग



सुपौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर परिषद सुपौल के विभिन्न वार्डों में शेष बचे अप्रमाणिक दिव्यांगजनों का दिव्यंगता प्रमाणीकरण कर यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना है। पहले दिन नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के 25 दिव्यांग पहुंचे। जहां सभी दिव्यांगों का मेडिकल टीम के द्वारा जांच किया गया। शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग पहुंचे, इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को बैठने, पंखा एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि शिविर में पहले दिन 03 प्रकार के कुल 25 दिव्यांग पहुंचे। बताया कि इसमें शारीरिक दिव्यांग, नेत्र दिव्यांग, मुक वधिर दिव्यांगजन शामिल है। श्री कुमार ने बताया कि सभी दिव्यांगजन के जांच कर रिपोर्ट अपलोड कर दिया गया है। एक सप्ताह अंदर दिव्यांग्जन को दिव्यांगता प्रमाणीकरण कर यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। मेडिकल टीम में डॉ जाहिद अख्तर, डॉ ठाकुर प्रसाद, डॉ संजीव द्विवेदी, डॉ अजय कुमार झा, डॉ ममता कुमारी, डॉ रंजन कुमार, यूडीआईडी के रंजन कुमर, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के घनश्‍याम कुमार, शंकर मंडल आदि शामिल थे। इस अवसर पर नप के मुख्‍य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, मनीष कुमार सिंह, राजा हुसैन, ललन कुमार सिंह सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं