सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पंचायतों में इलाकों में शनिवार की देर शाम बारिश व मेघार्जन के साथ आयी तेज आंधी से मौसम सुहाना हुआ। लेकिन आंधी व बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा। इस दौरान बलुआ पीएसएस के अंतर्गत कई फीडर की बिजली की आपूर्ति बाधित रही। हालांकि तेज आंधी व बारिश के बाद बलुआ पीएस के अंतर्गत अन्य में बिजली की सेवा बहाल हो गया। इस बाबत बलुआ पीएसएस के एसबीओ प्रमोद यादव ने बताया कि परसा, चैनपुर, भवानीपुर आदि की बिजली बाधित थी। ऐसा इसलिए हुआ कि रात में बिजली फॉल्ट के कारण लोड नहीं ले पा रही थी। हालांकि दो बार ट्रिप भी देने के बावजूद भी बिजली होल्ड नहीं हुआ। इसके अलावे भीमपुर, निर्मली, मटियारी, टेंगरी, सीतापुर, बलुआ, घूरना आदि का बिजली सुचारू रूप से चालू था। बताया कि अन्य बाधित फीडर के बिजली सेवा सुबह 07 बजे से बहाल कर दिया गया। मालूम हो कि हल्की सी हवा व बुंदाबुंदी बारिश में परसा फीडर की बिजली गुल हो जाती है। उक्त फीडर में यह समस्या कई सालों से बरकरार है। लेकिन बिजली विभाग इन समस्याओं को दूर करने के दिशा में दिलचस्पी नहीं ले रही है।
छातापुर : आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों में गुल रही विद्युत आपूर्ति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं