सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना में गुरुवार को ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार और अपर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि समाजसेवी ने भाग लिया। बैठक में अपर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर किसी प्रकार की घटना घटती है तो पुलिस को इसकी सूचना अविलंब दें। पुलिस अविलंब पहुंचकर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पर्व के मद् नजर कुर्बानी सावधानी पूर्वक करें और इससे संबंधित किसी भी प्रकार का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के पश्चात बचे अपशिष्ट पदार्थ को यत्र-तत्र नहीं फेके। उसे एक गड्ढे में डालें। उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील पंचायत जनप्रतिनिधियो से की। बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, प्रो सूर्यनारायण मेहता, विजय कुमार सिंह, मो जकिर, शिवराम यादव, मो सलीम, मो अब्दुल्ला, मो सलीम, मो अलाउद्दीन, राजेंद्र साह, राजेंद्र साह, मोतीराम, दिनेश मेहता, शिवनंदन मुखिया, मो हकीम सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : प्रोटोकॉल के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं