Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुनिश्री आनंद कुमार से तेरापंथ सभा भवन में प्राप्‍त किया आशीर्वाद



सुपौल। युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू व सहवर्ती मुनि विकास कुमार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मुनि श्री आनंद कुमार ने कहा कि नेपाल बिहार तेरापंथ सभा हमारे धर्म संघ की जिम्मेदार संस्था है। नेपाल, बिहार, झारखंड में विचरण करने वाले चारित्रात्माओं की मार्ग सेवा आदि कार्य बहुत ही जागरुकता व तन्मयता से करने वाली संस्था है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चैनरूप जी दूगङ अपने टीम के साथ दर्शन किया। मौके पर नेपाल बिहार के निवर्तमान अध्यक्ष भैरुदान भूरा, महामंत्री वीरेन्द्र संचेती, उपासक नौरतमल बौंगानी, महामंत्री वीरेंद्र संचेती, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी, महामंत्री राजप्रकाश बांठिया धर्म संघ की समर्पित भाव से सेवाएं देते रहेंगे। नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष विजयसिंह बैद, मनोज सुराणा, मंत्री उपासक एवं संस्कारक नौरतनमल बैंगानी, कटिहार के वरिष्ठ श्रावक बुद्धमल संचेती, चैनरुप भूतोडिया, भेरुदान भूरा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष जितेंद्र चौरडिया, मंत्री रविजी बोथरा, उमेद पुगलिया, मुकेश चौरडिया, तेयुप के अध्यक्ष धनराज सेठिया, सजनजी पुगलिया, अनिल पुगलिया, राजेशजी दूगड़, विनोद डोसी, प्रमोद डोसी, बसंत डोसी, रंजन डोसी, विशाल डोसी सह‍ित सुपौल सभा के कई वरिष्ठ श्रावक उपस्थित थे। बताया कि सुपौल वालों ने आगंतुक मेहमानों का आतिथ्य सत्कार किया। बाहर से आये सभी पदाधिकारीगण पूर्व अध्यक्ष स्‍व बाबूलाल डोसी व स्व निराणी देवी डोसी के पुत्र विनिद डोसी के घर पर पधार कर उन्हें आध्यात्मिक संबल प्रदान किया। मौके पर सुपौल सभा ने नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों का तेरापंथ सभा अध्यक्ष जितेंद्र चौरडिया व मंत्री रवि बोथरा ने पंचरंगा दुपट्टा एवं साहित्य से सम्मान किया। इस अवसर पर विनोद डोसी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डोसी भवन में काफी संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं