सुपौल। मरौना प्रखंड के ललमनिया पंचायत में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला प्रकाश में आया है। बगैर काम करवाये मजदूरों से अंगूठा का निशान लेकर फर्जी तरीके से योजना मद की राशि निकासी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि ललमनिया पंचायत के वार्ड नंबर 08 में बड़ेलाल साह के घर से कदमाहा सीमा तक पूर्व में बनी सड़क पर एक तगार मिट्टी तक नहीं डालवाई गई और योजना मद से राशि की निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने इसे लेकर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मरौना को आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत भी की है। दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्य पक्ष की ओर से बताया जा रहा है कि गत तीन महीने पूर्व कुछ दूरी में मिट्टी का काम करवाया गया है, जितने दूरी में मिट्टी का काम हुआ है, उतने ही राशि का अब तक उठाव हुआ है। शेष काम भी जल्द किया जाएगा। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि मनरेगा में किसी भी योजना में बगैर काम किये राशि की निकासी संभव नहीं है। दैनिक मजदूरों की हाजिरी भी बॉयोमैट्रिक से बनाई जाती है। इस मामले में आवेदन मिला है। आवेदनकर्ता की मौजूदगी में विभागीय स्तर से स्थल जांच भी की जाएगी।
मरौना : मनरेगा योजना में धांधली का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मनरेगा पदाधिकारी ने कहा नहीं हुआ धांधली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं