- मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी रविवार को बाढ़ से विस्थापित होकर एनएच 57 गाइड बांध के किनारे बसे दलित, महादलित बस्ती में अभिभावकों एवं बालिकाओं से जनसंपर्क कर शिक्षा की महत्वता को बताते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन की अपील की। उन्होंने कहा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रह सकते हैं। सरकार द्वारा ऐसे वंचित बालिकाओं जो किसी न किसी कारणवश बीच में ही पढ़ाई छूट गई है उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन करा कर उम्र सापेक्ष शिक्षा देकर उन्हें विद्यालय की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक भोजन, अवासन, छात्रवृत्ति, पोशाक मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे छात्राओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है। 12वीं तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ही होगी। जिसको सुनकर अभिभावक ने अपने बेटियों से काम कराने के बजाय पढ़ाने की इच्छा जाहिर की। इस मौके पर रमेश सदा, रामानंद सदा, ममता देवी, कल्पना देवी, सुमित्रा देवी, बेच्चन सदा, मुनेश्वरी सदा, आरती कुमारी, गुड्डी कुमारी, सीता कुमारी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं