सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ वार्ड नंबर 07 में बुधवार की सुबह करीब सात बजे चूल्हे से लगी आग में तीन घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अगलगी की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गये। बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। गृहस्वामी बुचीलाल साह ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। बताया कि इस अगलगी में घर में रखा डेढ़ लाख रुपये, जेवर, कपड़ा, टीवी, पलंग, अलमारी आदि जलकर राख हो गया। बताया कि 02 दिन पहले ही मकई बेचकर पैसा लाये थे, जो सभी जल कर राख हो गया। पड़ोस के ही सीताराम साह, महेंद्र साह, अनिल साह व रमेश साह का भी घर जल गया। ग्रामीण जगदेव साह ने बताया सुबह होने के कारण अधिकतर लोग घर पर ही थे। लोग बड़ी हिम्मत दिखाते हुए घर में रखा सिलेंडर को पहले बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी अंचलाधिकारी एवं थाना को भी दी गई। इस संबंध में अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है।
पिपरा : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन घर जल कर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं