सुपौल। सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित बाबा तिलहेश्वर स्थान मंदिर में शनिवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक शनिवार को अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंदिर समिति के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आने वाले पर्व त्यौहार के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी सदस्यों को एसडीएम के द्वारा जानकारी दी गई की बाबा तिलहेश्वर स्थान मंदिर न्यास समिति सुखपुर के नाम से स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता खोला जा चुका है। संबंधित खाता का क्यूआर कोड भी प्राप्त हो गया है। सामान्य तौर पर यह देखा गया था कि बहुत सारे भक्तगण मंदिर न्यास समिति को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से दान देने के इच्छुक रहते थे। लेकिन अकाउंट संचालित नहीं रहने के कारण दान की राशि नहीं दे पाते थे। इसीलिए मंदिर न्यास समिति के नाम से खाता खुलवाकर क्यूआर कोड सार्वजनिक रूप से जारी किया गया। ताकि आसानी से कोई भी भक्तगण कहीं से भी अपने श्रद्धा के अनुसार मंदिर के नाम से दान ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से दे सकते हैं। इसका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड एवं खाता का नाम इस प्रकार है। Account name: SRI SRI 108 TILHESHWAR ASTHAN, SBI ACCOUNT no 42909507700 IFSC: SBIN0005998
जाम की समस्या से निजात पाने के लिए एसडीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि अंचल अमीन एवं हल्का कर्मचारी के माध्यम से आसपास में पार्किंग हेतु जमीन चिन्हित करें। ताकि भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं स्नानागार की आवश्यकता समिति के सदस्यों के द्वारा महसूस की गई। जिस पर एसडीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह मंदिर के सचिव वंशमणि सिंह से समन्वय स्थापित कर उचित जगह का चयन कर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय तथा आवश्यकता अनुसार स्नानागार बनाएं। बैठक में बाबा तिलहेश्वर स्थान न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं