सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में शनिवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एएनएम एवं अस्पताल कर्मी शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य उप केंद्रवार विभिन्न बिंदुओं डीवीडीएमएस, यूविन, टेलीमेडिसिन, नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मरीजों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड अंतर्गत कुल 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। जहां सरकार के नए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कुल 151 तरह का दवाई उपलब्ध रहना चाहिए। जिसकी सूची सबों को उपलब्ध करा दी गई है। उक्त सूची के अनुसार सभी ऑनलाइन एंडेंट करें तथा सीएचसी में जितना दवा उपलब्ध है, उसे तुरंत मरीजों को मुहैया कराया जायेगा। कहा कि 01 से 30 जून तक मलेरिया माह मनाया जा रहा है। इस संबंध सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत समुदाय स्तर पर मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें। बैठक में प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक चंदन कुमार, केटीएस राजेश कुमार, सत्यदेव चौधरी, बीएमसी यूनिसेफ हिमांशु कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
किशनपुर : स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक बैठक में मरीजों की दी जा रही विभिन्न सेवाओं पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं