सुपौल। बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर वीरपुर थाना परिसर में गुरूवार को एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सरकारी गाइड लाइन के तहत आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की बात कही गयी। बैठक की शुरुआत में एसडीएम ने बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व नगर मुख्य पार्षद तनवीर आलम से क्षेत्र में ईदगाह और मस्जिद की संख्या तथा नमाज अदा किये जाने वाले समय की जानकारी ली। मो तौहीद ने बताया कि ईदगाह में नमाज सुबह के साढ़े छह और सात बजे के बीच का होगा। बताया कि बलभद्रपुर में चार ईदगाह और एक मस्जिद है। कोचगामा में दो एवं नगर पंचायत में दो ईदगाह है। जहां सुबह आठ बजे नमाज अदा किया जायेगा। बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए यह शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। ताकि किसी भी प्रकार की सूचना ससमय बताया जा सके। बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने कहा कि कुर्बानी को बीच सड़क पर नहीं किया जाय। ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। किसी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो को फारवर्ड नहीं करें। धार्मिक स्थल से दूर कुर्बानी करें। एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पहले भी सभी प्रकार के पर्व में समरसता रही हैं। अब तो 112 का बाइक भी जिले में आ गया हैं। वीरपुर थाना को भी एक बाइक दिया गया हैं। जो 12 मिनट के भीतर किसी भी जगह पहुंचने में सजग रहेंगे। पर्व त्योहार के दौरान सघन गश्ती के साथ-साथ पुलिस और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल सभी जगह मौजूद रहेंगे। कहा कि यह कुर्बानी का पर्व है। कुर्बानी जरूर करें। लेकिन कुर्बानी को पर्दे में करें यह अधिक जरुरी हैं। पर्दे में कुर्बानी करने से आते-जाते राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होगी। कहा कि प्रशासन हमेशा आपके साथ हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस के पदाधिकारी के अलावे अनिल कुमार खेड़वार, श्रीलाल गोठिया, चंचल सिंह, मो हाजी मुस्लिम सहित अन्य मौजूद थे।
वीरपुर : बकरीद पर्व के दौरान पर्दे में रह कर कुर्बानी का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं