सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत बुधवार को निर्मली प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बीएलओ की एक बैठक एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दें। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का नाम हर हाल में मतदाता सूची में जोड़ना है। कहा कि सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लोगों को जागरूक करें। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता पुननिरीक्षण कार्य प्रारंभ करवाने को लेकर बीएलओ के साथ बैठक की गई है। जिसमें सभी बीएलओ को मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुकूल 1400 से अधिक मतदाता वाले स्थान पर नए मतदान केंद्र बनाने का आदेश दिया गया है। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ आयुषी शर्मा, बीएलओ मिन्हाजुल हुदा, मुकेश कुमार कामत, कुमार अभिषेक सुमन, विकास कुमार,संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
निर्मली : 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं का हर हाल में मतदाता सूची में जोड़े नाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं