सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर छातापुर प्रखंड अंतर्गत ललितग्राम पुलिस ने मंगलवार की रात टेंगरी वार्ड नंबर 05 स्थित रानीपट्टी नहर के समीप से 290 बोतल नेपाली दिलवाले शराब जब्त किया। जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी अनुसार ललितग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशवाहा चौक के रास्ते रानीपट्टी नहर होकर तस्कर एक बाइक पर शराब लेकर जा रहा है। सूचना के उपरांत ललितग्राम पुलिस रानीपट्टी नहर के समीप पहुंची। जिसके बाद संदिग्ध बाइक को आते देख पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया। जबकि बाइक लेकर भाग रहे तस्कर कुछ दूर पर जाकर नहर के समीप अपनी बाइक पर से शराब फेंक कर मौके से भाग निकला। जिसके बाद उक्त बाइक की तलाशी लेने पर 290 बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब तस्करी मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
छातापुर : गुप्त सूचना के आधार पर 290 बोतल नेपाली शराब जब्त, शराब फेंक कर तस्कर भागने में रहा सफल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं