सुपौल। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ शेलेंद्र कुमार के नेतृत्व में गर्भवती महिलाओं की लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। स्वास्थ्य जांच में गर्भवती महिलाओं का ब्लड, हिमोग्लोबिन, सुगर लेवल, बीपी आदि की जांच कर दवा दी गयी। प्रभारी उपाधीक्षक श्री कुमार ने जांच करा रही गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत ना हो, इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश चिकित्सक को दिया। मौके पर डॉ अरफा जवी, बीएचएम मुकेश कुमार, लेखापाल मोहन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत हुई स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं