सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित बघला नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान वार्ड नंबर 16 निवासी मो अल्लाउद्दीन के पांच वर्षीय पुत्र रब्बान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रब्बान अपने दोस्तों के साथ बघला नदी के बांध पर शौच करने गया था। उसी समय अचानक रब्बान का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बालक को डूबते देख अन्य साथियों ने हो-हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर जमा हुए ग्रामीण नदी में कूदे और डूबे बालक की खोजबीन करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक रब्बान दो भाइयों में छोटा था। हालांकि उसके परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बच्चे के डूबने की जानकारी नहीं है और ना ही कोई आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जानकारी हासिल कर रही है।
त्रिवेणीगंज : शौच करने गये पांच वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं